अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एनकांउटर जारी, 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 11:10 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः यूपी में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एनकांउटर अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक और पिस्टल बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम मनोज है। ये बदमाश अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के प्रचंडा रोड से जा रहा था। बदमाश अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी की।

वहीं इस दौरान पुलिस और बदमाशों में राउंड फायरिंग हुई, जिसमें इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मनोज पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी।