मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश ''नेता'', 36 मामलों में है नामजद

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 04:44 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश इकरामुद्दीन ऊर्फ नेता को बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस इनामी बदमाश की उम्र महज 32 साल है, लेकिन इसके उपर 36 मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के अनुासर मामला थाना भावनपुर के गांव जेई का है। जहां के निवासी इकरामुद्दीन उर्फ नेता वर्तमान में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर में रहता था। बीती रात डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने नेता को जामिया रेजीडेंसी के पास घेरकर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से तमंचा, 2 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2007 में अपराध की दुनिया में कदम रखा और 10 वर्ष में कई वारदातों को अंजाम दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि इकरामुद्दीन के खिलाफ मेरठ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या की कोशिश, गैंबलिंग एक्ट, चोरी, लूट, गुंडा एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम सहित कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं। प्रेस वार्ता में सीओ दिनेश कुमार शुक्ला, लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी राशिद अली मौजूद रहे।