प्रेमिका से शादी करने के चक्कर में फरार हुआ था बदमाश, चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 01:26 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): अभी तक आपने किसी अपराधी को अपराध की दुनिया में खलबली मचाने या किसी रंजिश का बदला लेने के लिए जेल से भागते हुए सुना होगा, लेकिन इस बार 30 हजार का शातिर बदमाश अपराधिक दुनिया में वापस लौटने के लिए नहीं बल्कि अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए जेल से फरार हुआ था। जिसे पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया है।

50 लाख की लूट को दिया था अंजाम
कुछ दिन पहले जिले के टीपी नगर में हुई 50 लाख की लूट की वारदात में पुलिस ने इसके 4  साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और मानपाल की तलाश जारी थी।  फरार बदमाश सोचता था कि उसको कोई नहीं पहचानता। जिसके चलते वह जेल में अपने साथियों से मिलने आ पहुंचा।

पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस और क्राइम ब्रांच को बदमाश के जिले में होने की सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको सरेंडर के लिए कहा, लेकिन मानपाल ने पुलिस की ना सुनकर उल्टा पुलिस पर ही गोलियां चला दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए मानपाल को जेल रोड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपनी ही मुंह जबानी अपनी प्रेम कहानी और अपनी अपराध की दुनिया के बारे में खुद बयान दिया है।

मुंह जबानी बताई अपनी प्रेम कहानी 
मानपाल ने बताया कि 4 माह पहले वो अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए शिकोहाबाद से फरार हुआ था। यह सुनकर की वह बदमाश है प्रेमिका के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया और उसकी ही आंखों के सामने उसकी प्रेमिका की शादी किसी और से कर दी। जिसके बाद वह फिर से अपनी अपराधिक दुनिया में लौट आया। फिलहाल बदमाश को दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि फरार बदमाश मानपाल पर 50 से अधिक मुकदमे में चल रहे थे।

इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
बदमाश मानपाल को हत्या, लूट, अपहरण जैसी वारदातों में महारथ हासिल है। मानपाल ने बीते दिनों दिल्ली से एक व्यापारी का अपहरण किया था और उसके एवज में उसने 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। ऐसे ही अपहरण और हत्या डकैती लूट जैसी कई वारदातें इसके खाते में शामिल है, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देने वाला बदमाश अबकी बार दोबारा से पुलिस के हत्थे चढ़ गया।