बागेश्वर धाम सरकार ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान, धीरेंद्र शास्त्री करेंगे संतों से मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 02:13 PM (IST)

प्रयागराज: पिछले कई दिनों से विवादों और सुर्खियों में रहे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आज प्रयागराज में दरबार लगाएंगे। धीरेंद्र शास्त्री संगम नगरी प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर दूर मेजा स्थित कुंवर पट्टी गांव में दरबार लगाएंगे।

यहां वह शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मेजा इलाके में लाखों की भीड़ के बीच करीब 3 घंटे तक दिव्य दरबार सजाएंगे। उससे पहले प्रयागराज के माघ मेले में जाकर वहां गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम की धारा में आस्था की डुबकी लगाई। जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री संत महात्माओं से आशीर्वाद भी लेंगे। 

दरअसल, प्रयागराज के यमुनापार स्थित मेजा के जेवनिया कुंवर पट्टी गांव में पांच दिवसीय मां शीतला कृपा महोत्सव चल रहा है। इस वार्षिकोत्सव में बागेश्वर धाम के बाबा का सत्संग और दरबार कार्यक्रम है। बागेश्वर धाम सरकार मेजा में मां शीतला महोत्सव में शामिल होंगे। तीन बजे तक मां शीतला महोत्सव में भक्तों को कथावाचन करेंगे। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj