बागपत में हैवानियत की हदें पार: पति ने जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, 8 ने किया गैंगरेप — ससुर ने भी बार-बार किया दुष्कर्म!
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:14 AM (IST)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। दहेज की लालच, जुए की बीमारी और हवस की दरिंदगी ने एक नवविवाहिता की जिंदगी को नर्क में बदल दिया। पीड़िता के बयान सुनकर पुलिस से लेकर पूरा इलाका दंग है। यह मामला बिनोली थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
शादी के कुछ ही दिन बाद शुरू हुआ अत्याचार
पीड़िता निवाड़ा गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के खिवाई गांव के दानिश नामक युवक से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक, शादी के शुरुआती दिनों में ही उसे पता चला कि उसका पति शराबी है और जुआ खेलने का आदी है। दहेज कम मिलने की बात कहकर पति और उसके परिजन उसे लगातार ताने देते और मारपीट करते थे।
जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, 8 लोगों द्वारा गैंगरेप का आरोप
पीड़िता ने जो आरोप लगाए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। उसका कहना है कि एक दिन उसका पति दानिश जुआ खेल रहा था। जुए में हारते-हारते उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। आरोप है कि पति के हारते ही वहां मौजूद 8 लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने इनमें से 3 लोगों को पहचान लिया— उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल। ये तीनों गाजियाबाद के निवासी बताए गए हैं।
जेठ, ननदोई और ससुर पर भी दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता के मुताबिक उसकी पीड़ा यहीं खत्म नहीं हुई। उसका कहना है कि जुए वाली घटना के बाद उसका जेठ शाहिद और ननदोई शौकीन ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। सबसे हैरान करने वाला आरोप उसके ससुर यामीन पर है। पीड़िता का दावा है कि ससुर दहेज का ताना देकर बार-बार जबरन संबंध बनाता था। परिवार उससे कहता था— 'दहेज नहीं लाई हो तो हमारी हर बात माननी पड़ेगी… हमें खुश करना पड़ेगा।'
जबरन गर्भपात, तेजाबब फेंकने और हत्या की कोशिश का भी आरोप
पीड़िता ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसके पैरों पर तेजाब डाला गया। आरोप है कि उसे मारने के इरादे से नदी में धक्का तक दे दिया गया, लेकिन वह किसी तरह बचकर अपने मायके पहुंच गई। मायके वालों ने उसकी मदद की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामला वापस लेने का दबाव, पीड़िता की SP ऑफिस में गुहार
पीड़िता का कहना है कि आरोपी पक्ष उसके पिता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। इस बीच युवती एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की मांग की।
पुलिस ने की कार्रवाई की पुष्टि
बागपत पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि इस मामले में मामला बिनोली थाने में दर्ज है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

