बागपत: लॉकडाउन की सपा जिलाध्यक्ष ने उड़ाई धज्जियां, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 07:46 PM (IST)

बागपत: जनपद पुलिस ने लॉकडाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शरू कर दिया है। इसी दौरान सपा के जिला अध्यक्ष ने लॉडाउन को तोडा तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर चार लोगों व अन्य 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

बता दें  कि सपा जिलाध्यक्ष बुधवार को नगर के राष्ट्रवंदना चौक से गुजर रहे थे। पुराना कस्बा चौकी प्रभारी बलराम यादव ने सीट बेल्ट न पहनने पर उनका चालान कर दिया। दोघट पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पांच लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है। खेकड़ा पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर अतीकुर्रहमान पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम रटौल को गिरफ्तार किया गया।

ग़ौरतलब है कि छपरौली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में टांडा निवासी तोतला उर्फ इमरान पुत्र जमील कसाई, नूर मियां पुत्र नौशाद, हैदर पुत्र हमीद उर्फ नानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चांदीनगर पुलिस ने गढ़ी कलंजरी के जंगल से वेद प्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र श्याम सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से देशी शराब भी बरामद किए गए हैं। छपरौली पुलिस ने वांछित चल रहे माजिद पुत्र नूरहसन निवासी हेवा और बालैनी पुलिस ने नीरज पुत्र वेदराम निवासी हरियाखेड़ा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई है।

Edited By

Ramkesh