बागपत में आफत की बारिश! अकाशीय बिजली से भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, 7 मवेशी मरे… कई लोग भी घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 03:10 PM (IST)

Baghpat News, (विवेक कौशिक): जिले के खेड़ा इस्लामपुर गांव में सुबह बारिश का कहर एक बड़ा हादसा लेकर आया। डेयरी व्यवसायी नरेश का दो मंजिला मकान अचानक धराशाई हो गया। देखते ही देखते पूरा ढांचा जमींदोज हो गया और अंदर बंधे करीब 20 मवेशी मलबे में दब गए, जिनमें 7 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मकान के अंदर मौजूद कई लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है।
गांव में मंजर ऐसा था जैसे किसी भूकंप ने दस्तक दे दी हो। चारों ओर मलबा, चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस टीम और राहत दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। पोकलेन मशीनों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मकान के नीचे डेयरी चलाई जाती थी। जो उसके परिवार का रोजगार था, लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवारें पहले ही कमजोर हो चुकी थीं, मगर किसी को अंदेशा नहीं था कि पूरा घर ही धराशायी हो जाएगा। गांव में मातम पसरा है, वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।