बहराइच : कार और बस की भिड़ंत में एक मरा 13 घायल हुए

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 02:11 PM (IST)

बहराइच: दिल्ली से यात्रियों को लेकर उत्तर प्रदेश के बहराइच आ रही एक बस और कार की गुरुवार को सुबह भिड़ंत होने के बाद बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं।  पुलिस ने घायलों को बस और कार से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित केशवपुर सब्जी मंडी से डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर बहराइच के लिए कल रात रवाना हुई। यह बस गुरुवार को सुबह जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र में घाघरघाट हाइवे मार्ग पर पानी टंकी के पास पहुंची। तभी बहराइच की ओर से आ रही एक कार से बस की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद डबल डेकर बस खड्ड में जा गिरी।     

सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में कार सवार अशोक कुमार (30) पुत्र प्रकाश यादव की मौत हो गई। जबकि जितेंद्र कुमार चौधरी पुत्र जसवंत निवासी बदनपुर गणेशपुर बाराबंकी और बस के यात्रियों समेत 13 लोग घायल हो गए। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस के मुताबिक बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। बस में  बहराइच और श्रावस्ती जनपद के यात्री सवार थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static