बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघ ने बनाया चरवाहे को निवाला

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 07:23 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जि़ले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघ के हमले में मवेशी चरा रहे एक ग्रामीण की मौत हो गयी। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बर्दिया गांव नेपाल सीमा से सटा हुआ है। गांव निवासी देशराज (53) बुधवार को मवेशियों को घास चराने जंगल के निकट गया था। सुबह 11 बजे के आसपास वह मवेशी चरा रहा था। तभी जंगल से निकल कर बाघ आ गया। बाघ ने देशराज पर हमला कर उसे निवाला बना लिया।        

कुछ देर उस रास्ते से लोग निकले तो देशराज का क्षत विक्षत शव पड़ा देखा। इस पर परिवार के लोगों को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी और सुजौली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि जहां पर पद चिन्ह मिले हैं। उससे बाघ के हमले की पुष्टि हुई है।  डीएफओ ने बताया कि शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के बाद मृतक आश्रित को पांच लाख का मुआवजा दिया जायेगा।

Content Writer

Mamta Yadav