बहराइच: ट्रामा सेंटर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील की

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 08:44 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में कोविड-19 का टीकाकरण चल रहा है। इसी क्रम बहराइच जिले में ट्रामा सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रहा है। जिले के जिला अधिकारी  शंभू कुमार ने वैक्सीनेशन का ट्रामा सेंटर में जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की महामारी से बचने के लिए सभी लोगों वैक्सीन अवश्य लगवाए। इस दौरान उन्होंने  वैक्सीनेशन की गुणवत्ता भी जांच की।

बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में  18 से 44 वर्ष के लोगों को  वैक्सीन लगाई जा रही है। परंतु डीएम ने कहा  वैक्सीनेशन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सेनेटाइजर आदि का इस्तेमाल करते रहे। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें। गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारी व मीडिया कर्मी बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधे अपना परिचय पत्र दिखा कर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। तो वहीं आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static