बहराइच: बाघ के हमले में मवेशी चराने गए ग्रामीण की मौत, गांव में फैली दहशत

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 10:44 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जि़ले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के विशुनापुर गांव के एक व्यक्ति पर रविवार को बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।       

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण जंग बहादुर (57) पुत्र घोंघे आज दोपहर में मवेशियों को चराने के लिये खेतों की तरफ गया था। तभी जंगल से निकलकर आए एक बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि वहीं मौजूद एक अन्य ग्रामीण बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।       

अधिकारियों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में बाघ और तेंदुए के हमले निरंतर जारी है। बाघ के हमले के बाद आस-पास मौके पर मौजूद अन्य चरवाहों ने शोर मचाया। शोरगुल सुनकर बाघ जंग बहादुर के क्षत विक्षत शव को छोड़कर जंगल में भाग गया।

Content Writer

Mamta Yadav