बाहुबली अतीक ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, कहा- मुसलमान खुद करेगा अपने वोटों की ठेकेदारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 09:58 AM (IST)

इलाहाबादः बाहुबली नेता व पूर्व सांसद अतीक अहमद ने नई पार्टी बनाने का एेलान किया है। दरअसल शुक्रवार को देवरिया जेल से इलाहाबाद जिला न्यायालय में पेशी के बाद अतीक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब भी वह जेल से बाहर आएंगे, जल्द एक नई पार्टी बनाएंगे।

मुसलमान अब अपने वोटों की ठेकेदारी खुद करेगा
उन्होंने कहा कि तमाम सेक्युलर पार्टियां मुसलमानों की झूठी हमदर्द बनकर उनके वोटों की ठेकेदार बन जाती हैं। इसे खत्म करने के लिए ही मैं नई पार्टी बनाऊंगा। मुसलमान अब अपने वोटों की ठेकेदारी खुद करेगा।

हमारी लड़ाई त्रिकोणी: बाहुबली
बाहुबली से जब कहा गया बीजेपी आपसे अपनी लड़ाई मानती है, आप किससे अपना मुकाबला मानते हैं? जवाब में अतीक अहमद ने कहा कि बीजेपी वाले झूठे होते हैं। हमारी लड़ाई त्रिकोणी है। अखिलेश ने मायावती का समर्थन ले लिया है तो वह कुछ मजबूत हो गए हैं, लेकिन वोटर आपस में घुलामिला नहीं है।

हजारों समर्थकों की उमड़ी भीड़
वहीं इस दौरान अतीक की एक झलक के लिए हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेकाबू समर्थकों को भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। समर्थकों ने इस दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं। समर्थकों ने पुलिस वैन को फूल मालाओं से लाद दिया और पुलिस की मौजूदगी में जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब है कि बाहुबली अतीक अहमद फूलपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।