बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के शूटर की 60 लाख की सम्पत्ति हुई जब्त

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 07:32 PM (IST)

मऊ: कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बाद अब मुख़्तार अंसारी के तिलिस्म को तोड़ने के लिए मऊ पुलिस ने कमर कस ली है। हालांकि मऊ पुलिस ने सदर के बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी के शूटर बृजेश सोनकर की अवैध तरीके से अर्जित की गई 60 लाख की सम्पत्ति को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।



बता दें कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मठिया टोला में सोमवार को पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी के शूटर बृजेश सिंह की ढोल-नगाड़ा के साथ मुनादी कराकर गाड़ी सहित 60 लाख की सम्पत्ति को ज़ब्त करने की कार्यवाई की है। फिलहाल शूटर बृजेश सिंह इस वक्त जेल में है। वहीं बृजेश सोनकर पर आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है।



पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बृजेश 2010 में राम सिंह मौर्या हत्याकांड में शामिल था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। इसके उपर आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। बृजेश सिंह ने पिछले दस सालो में अवैध तरीके से 60 लाख की सम्पत्ति को अर्जित किया था। जिसे पुलिस ने मुनादी कराकर ज़ब्त करने की कार्यवाई की है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  जनपद में अपराध और अपराधियों के ऊपर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Edited By

Umakant yadav