आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मंत्री नंदी और प्रयागराज महापौर को मिली जमानत

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 05:26 PM (IST)

 

प्रयागराजः आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी को हिरासत में लिया गया। इसके बाद उन्हें एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है।

दरअसल, मामला 24 सितंबर 2012 का है। सिविल लाइंस थाने में केनरा बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक संजीव राय ने तहरीर दी थी कि नंदी राम राइस मिल्स के प्रोपराइटर नंद गोपाल गुप्ता ने जो श्रण लिया था, वह अब एनपीए (अतिदेय घोषित) हो गया है। आरोप है कि तहरीर देने के बाद नंदी अपने एकाउंटेंट भरत कुमार बाजपेई व अन्य के साथ बैंक में आए और धमकी दी। कहा झूठे आरोपों में जेल भिजवा देंगे। साथ ही नौकरी छीन लेने की धमकी दी। इसका मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ। इसी मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया।

बता दें कि इस मामले में नंदी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। जिस पर एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने 5 दिसंबर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।

Tamanna Bhardwaj