तिकुनिया कांड को लेकर भाजपा पर बरसे अखिलेश, कहा- जनता की अदालत में जब्त होगी जमानत

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 06:25 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव अपने चरम पर है नेताओं में जुबानी जंग जारी है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने लखीमपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तिकुनिया कांड को लेकर भाजपा पर जमकर बरसे। अखिलेश ने कहा किसानों को रौंदने वाले को जमानत तो मिल गई है, लेकिन जनता की अदालत में भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही संपेरे-बंजारा समाज के लोग सबसे पिछड़े हैं, उनको मुख्यधारा में लाने का काम करेंगे।अपनी माताओं-बहनों को समाजवादी पेंशन 500 से बढ़ाकर 1500 रुपए महीने और साल के 18000 रुपए देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी निकालने वालों की इस बार जनता भाप निकाल देगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब से जब से जब से बाबा जी की सरकार आई तबसे एम्बुलेंस ड्राइवरों को भी सैलरी नहीं मिली, व्यवस्था खराब हो गई। सपा सरकार में उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। सपा की सरकार ने 300 यूनिट घरेलू बिजली माफ करेगी। उन्होंने कहा बीजेपी की बिजली गुल हो गई। इनका ट्रांसफार्मर फूक गया है। सपा की सरकार बनते ही नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो पेट्रोल 200 रुपया लीटर हो जाएगा। अखिलेश ने कहा गठबंधन पहले और दूसरे चरण के मतदान में शतक बना चुका है। जो गर्मी निकाल रहे थे वह लखीमपुर आते-आते शून्य हो जाएंगे।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगी हुई दाल, उस पर सरसों के तेल की मार  जनता झेल रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा सिर्फ झूठा प्रचार करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static