मजदूर रिक्शे वालों से अवैध वसूली करता नजर आया बजरंग दल, 100 रुपये प्रति चक्कर की होती है वसूली

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 07:43 PM (IST)

बांदाः देश में कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी के अभिन्न अंग कहे जाने वाले बजरंग दल का नया कारनामा सामने आया है। जहां दल उत्तर प्रदेश बांदा शहर के गरीब मजदूर रिक्शे वालों से अवैध वसूली करते नजर आए। ये वही मजदूर गरीब हैं जो कि पेट पालने के लिए अपनी गाड़ी पर बालू भरकर शहर बेचने जाते थे। 

बता दें कि मामला बांदा जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ पुल का है। जहां कोरोना काल में अपनी आजीविका चलाने के लिए रिक्शेवाले उसमें बालू ले जाकर शहर में बेंचते थे। इस दौरान गजब का नजारा देखने को मिला जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा 100 रुपये प्रति चक्कर की वसूली की जा रही थी। और तो और पूछने पर दल के सदस्यों ने बताया कि बंगाल हिंसा में घायलों को पैसे भेजने के लिए ये जुगाड़ किया जा रहा है।

Content Writer

Moulshree Tripathi