मुख्यमंत्री योगी के बाद फिरंगी का आह्वान- कुर्बानी के वक्त सफाई का रखें ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 02:26 PM (IST)

लखनऊः ईद-उल-अजहा (बकरीद) 23 अगस्‍त को पूरी दुनिया में मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां लगभग हर जगह जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बीच लखनऊ के मौलाना रशीद फिरंगी महली ने मुसलमानों से आह्वान किया है कि कुर्बानी के वक्त सफाई का ध्यान रखा जाए। 

बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद पर शहर में कहीं भी खुले में बलि के साथ नालियों में खून ना बहाने की अपील की थी। अब मौलाना राशिद फिरंगी महली ने आह्वान किया है कि कुर्बानी के वक्त इस बात का ध्यान रखा जाए कि जानवरों का खून नालियों में ना बहे और उनके अवशिष्ट सड़कों पर ना फेंके जाएं। साथ ही कुर्बानी के वक्त तस्वीर न खींची जाए और न ही ऐसी कोई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की जाए। 

Deepika Rajput