जहरीली शराब से मौतें : 3 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2015 - 04:45 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया के सुखपुरा क्षेत्र में जहरीली शराब मामले में आज तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया । पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने यहां बताया कि धरहरा गांव में जहरीली शराब मामले की जांच में सुखपुरा के थाना प्रभारी सुरेश सिंह, हनुमान गंज चौकी प्रभारी रामदिनेश तिवारी और सिपाही पौधारी यादव को प्रथम ²ष्टया दोषी पाया गया और 3 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । अंसारी ने बताया कि कच्ची शराब की दावत देने के आरोप में प्रधान पद के प्रत्याशी नवीन सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 272,326,328 और 204 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि बलिया में सुखपुरा क्षेत्र के धरहरा गांव में पिछले बुधवार प्रधान प्रत्याशी ने गांव में दावत का आयोजन किया था जिसमें वितरित शराब के सेवन से 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 15 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक व्यक्ति की आंख की रोशनी चली गई। जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह ने घटना की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्साधिकारी की 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।