बलिया: लोगों की सरेआम पिटाई मामले को CM ने लिया संज्ञान, SDM निलंबित

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 11:53 AM (IST)

बलिया/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बृहस्पतिवार को मास्क की जांच के अभियान के दौरान लोगों से अभद्रता और बेरहमी से मारपीट करने के आरोपी एक उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया।
PunjabKesari
बलिया की बेल्थरा रोड तहसील के उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी के दो वीडियो सामने आए हैं। उनमें वह मास्क चेकिंग के दौरान लोगों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस सिलसिले में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
PunjabKesari
एक वरिष्ठ अधिकारी ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चौधरी को निलंबित कर दिया है। उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।
PunjabKesari
एक वीडियो में चौधरी किसी महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहे एक युवक की तहसील भवन के गेट पर पिटाई कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वह चौकिया मोड़ स्थित एक दुकान में घुसकर दो युवकों से मारपीट करते हुए और उन्हें सड़क पर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके सुरक्षाकर्मी भी युवकों को पीटते दिखाई दे रहे हैं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बलिया के जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static