बलिया: लोगों की सरेआम पिटाई मामले को CM ने लिया संज्ञान, SDM निलंबित

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 11:53 AM (IST)

बलिया/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बृहस्पतिवार को मास्क की जांच के अभियान के दौरान लोगों से अभद्रता और बेरहमी से मारपीट करने के आरोपी एक उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया।

बलिया की बेल्थरा रोड तहसील के उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी के दो वीडियो सामने आए हैं। उनमें वह मास्क चेकिंग के दौरान लोगों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस सिलसिले में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चौधरी को निलंबित कर दिया है। उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।

एक वीडियो में चौधरी किसी महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहे एक युवक की तहसील भवन के गेट पर पिटाई कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वह चौकिया मोड़ स्थित एक दुकान में घुसकर दो युवकों से मारपीट करते हुए और उन्हें सड़क पर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके सुरक्षाकर्मी भी युवकों को पीटते दिखाई दे रहे हैं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बलिया के जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Umakant yadav