बलिया: अस्पतालकर्मियों को झांसा देकर फरार हुआ कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 11:59 AM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कोरोना संक्रमित रोगी रविवार अपरान्ह अस्पतालकर्मियों को झांसा देकर फरार हो गया। रेवती इलाके का रहने वाला भोला ओझा गत दो जुलाई को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा जिले के बसन्तपुर स्थित एल-1 सरकारी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सुखपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने सोमवार को बताया कि भोला रविवार अपरान्ह अस्पतालकर्मियों को झांसा देकर फरार हो गया। रेवती नगर पंचायत के नामित सभासद भोला ने दो दिन पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपना वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने बसन्तपुर सरकारी अस्पताल की कथित दुर्व्यवस्था को उजागर किया था।

यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा भोला को रविवार आजमगढ़ ले जाने की तैयारी की जा रही थी। सरकारी अस्पताल से फरार होने के बाद भोला ने फिर फेसबुक पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वायरल वीडियो में उसने कहा है कि उसे प्रशासन से प्राण का खतरा है तथा साजिश के तहत उसे आजमगढ़ ले जाया जा रहा है।

थाना प्रभारी के अनुसार भोला ने अपने फरार होने की जानकारी देते हुए कहा है कि वह पृथक एकांतवास में है। एकांतवास समाप्त होने के बाद वह सामने आयेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना रोगी की तलाश की जा रही है।

 

Edited By

Umakant yadav