बलिया: जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार, मचा हड़कम्प

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 10:07 AM (IST)

बलिया: कोरोना वायरस के खतरे की बीच जहां सिस्टम कोरोना से संक्रमित लोगों को खोजने और बचाने में लगा है वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया है। मरीज के गायब होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।  

दरअसल बुधवार की सुबह 11 बजे एक युवक सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के साथ जिला अस्पताल पहुंचा था। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। जहां देर शाम कोरोना की जाँच के लिए उसका सेम्पल लेना था पर जब टीम जिला चिकित्सालय पहुंची तो ये देख कर हैरान हो गयी कि कोरोना का संदिग्ध मरीज वार्ड से गायब है। आनन फानन में सीएमएस बलिया ने जिले के डीएम और एसपी को फरार मरीज की सूचना दी।  

कुछ साथियों के साथ मलेशिया से भारत लौटा था युवक 
बता दें कि जिला अस्पताल से फरार कोरोना का संदिग्ध मरीज 14 मार्च को अपने कुछ साथियों के साथ मलेशिया से भारत अपने गाँव लौटा था। 16 मार्च को खांसी, सर्दी और बुखार होने पर वह जिला चिकित्सालय जाँच कराने आया था। 

यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है: डॉक्टर 
बलिया जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर बी पी सिंह का कहना है कि यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है जब कोई संदिग्ध मरीज अस्पताल से फरार हो जाए, क्योंकि अगर वह पॉजिटिव होगा तो कम्युनिटी के लिए खतरनाक साबित होगा। 

अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान
इन सबके बावजूद जिला अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है कि अस्पताल में तमाम स्टाफ रहने के बावजूद भी मरीज आसानी से कैसे फरार हो गया।

क्या करें क्या नहीं-

 

Ajay kumar