बलिया: जिलाधिकारी ने कोविड-19 ट्रेन का लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 06:26 PM (IST)

बलिया: कोविड-19 मरीजों के लिए अगर जरूरत पड़ी तो ट्रेन की बोगियों में आइसोलेट करने की सुविधा रेलवे ने दी है। रेलवे में कुछ बोगियों को आईसोलेशन केंद्र के रूप में बनाया है। ऐसी ही एक ट्रेन बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची है जिसमें 12 डिब्बे हैं।

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन और सी.एम.ओ. डॉ. पी.के. मिश्रा के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच ट्रेन का जायजा लिया। उन्होंने सी.एम.ओ. से कहा कि चिकित्सकीय व्यवस्था के मद्देनजर पूरी ट्रेन में भ्रमण कर देख लें। स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन पर रेलवे ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेट केंद्र के रूप में तैयार किया है। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन  डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह समेत रेलवे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी साथ थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static