बलिया:1लाख रुपये के इनामी बदमाश को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर, 4 राज्यों में 32 मामलों था आरोपी

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 03:35 PM (IST)

बलिया: जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नींबू मोड़ पर शुक्रवार दोपहर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक लाख रुपये के इनामी अंतरराज्यीय अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधीक्षक रामकरन नैय्यर ने  को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नींबू मोड़ पर शुक्रवार दोपहर अंतरराज्यीय शातिर अपराधी हरीश पासवान को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। उसके खिलाफ राज्य के बलिया जिले के साथ झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में कुल 32 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या के आठ मामले हैं। इसके अलावा लूट, फिरौती, रंगदारी व फिरौती के लिए अपहरण जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अपराधी जब किसी साथी से मिलने के लिए जा रहा था तभी पुलिस और एसटीएफ ने उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन पासवान ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और एसटीएफ व पुलिस दल की जवाबी गोलीबारी में वह मारा गया। हरीश पासवान बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल गांव का रहने वाला था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पासवान ने बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया कस्बे में सात जुलाई, 2020 को जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जलेसर सिंह उर्फ बलवीर सिंह की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पुलिस व एसटीएफ को उसकी तलाश थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरीश पासवान ने पिछले दिनों एक व्यापारी को फोन पर धमकी देकर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृज भूषण ने पासवान की गिरफ्तारी पर गत एक सितम्बर को एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। 

Content Writer

Ramkesh