बलिया: पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 06:43 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया तहसील में कार्यरत एक राजस्व निरीक्षक का खुलेआम रिश्वत मांगने और मोल-भाव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बैरिया तहसील के उपजिलाधिकारी आत्तेय मिश्र ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें बैरिया तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव एक फरियादी से नाप-जोख के लिए रिश्वत मांगते और मोल-भाव करते नजर आ रहे हैं।

 मिश्र के मुताबिक, “वीडियो में फरियादी 4,300 रुपये देने की बात कह रहा है, लेकिन राजस्व निरीक्षक उससे पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। राजस्व निरीक्षक भड़कते हुए यह कह रहे हैं कि आगे देना है, इतने में क्या होगा।” मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी को इसकी जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है और उनसे तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static