बैलून फैेस्टिवल में आपात लैडिंग के दौरान पायलट समेत 3 पर्यटक घायल

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 02:54 PM (IST)

आगरा: 6 दिवसीय ताज बैलून फैेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज आज एक दुर्घटना के साथ हुआ जब तकनीकी खामी के कारण आपातकाल में लैडिंग के दौरान एक पायलट समेत 3 पर्यटक घायल हो गए।

आपात लैडिंग में पायलट सहित 3 घायल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण एक बैलून को कुंआखेडा इलाके में आपातकालीन लैडिंग करनी पड़ी। धमाके के साथ बैलून के जमीन पर उतरने पर एक पायलट और 2 पर्यटक मामूली रुप से घायल हो गए। इसके पहले आज सुबह बैलून फैस्टिवल शुरु हुआ जिसमें दुनिया भर के 16 बैलूनिस्ट भाग ले रहे हैं। इस फैस्टिवल में अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और जर्मनी समेत 12 विदेशी बैलूनिस्ट भाग ले रहे हैं।

अब 3 दिन की जगह 6 दिन होगा महोत्सव
इस महोत्सव के आयोजकों के अनुसार इस साल यह फैस्टिवल ज्यादा बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के दिन तीन दिन से बढ़ाकर 6 दिन कर दिए गए हैं। इसके साथ वर्ष के इस समय दृश्यता अपेक्षाकृत बेहतर होने की वजह से पर्यटकों को ताज का बढिया नजारा होगा। पिछले साल कुहासे की वजह से दृश्यता काफी कम थी। गौरतलब है कि ताजनगरी और आसपास के इलाके में उड्डयन पर आधारित साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'हाट एअर बैलून फैस्टिवल' का आयोजन किया जाता है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें