बलरामपुर: CM योगी ने मंदिर में की पूंजा अर्चना, गौशाला में गायों को खिलाया चारा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 03:07 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi )ने अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह शक्ति पीठ देवीपाटन मंदिर मे पूजा अर्चना की और गायों को चारा खिलाया। मंदिर सूत्रो के अनुसार अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज सुबह श्री योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर मे मां पाटेश्वरी की पूजा की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में मौजूद गायों को अपने हाथों से चारा खिलाया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर की सुरक्षा और स्वच्छता आदि का भी जायजा लिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सोमवार की शाम करीब चार बजे मंदिर पहुचे थे।उन्होंने रात्रि विश्राम भी मंदिर परिसर मे बने विश्राम कक्ष में किया। मुख्यमंत्री कार से भवनियापुर स्थित पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल मे बने हेलीपैड पर पहुचे।वहा से वह राजकीय हेलिकाप्टर पर सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हो गये।मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी और प्रशासनिक अधिकारी प्रस्थान के समय मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static