RBI की Yes Bank पर पाबंदी, अखिलेश ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार को घेरा

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर 50 हजार रुपए की निकासी की पाबंदी लगा दी गई है। येस बैंक किसी भी तरह के नए ऋण का वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा। जिससे चलते इस बैंक के खाता धारकों में खलबली मच गई है। वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

अखिलेश का तंज-YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया
उत्तर प्रदेेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि क्रोनॉलोजी समझिए: पहले गरीबों का खाता खुलवाया गया फिर उनका पैसा जमा करवाया गया, नोटबंदी में सबका पैसा बैंक पहुंचाया गया फिर वहां से निकालकर अमीर दोस्तों के साथ बांटकर खाया गया फिर उन्हें फुर्र करवाया गया और जब लोग अपना पैसा निकालने बैंक गये तो YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया गया।

अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया- राहुल गांधी 
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि‘ नो यस बैंक. नरेंद्र मोदी और उनके आइडियाज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।’

ओवैसी ने सवाल पूछा कि क्या हमारी बचत बैंक में सुरक्षित है?
AIMIM नेता असदु्द्दीन ओवैसी ने कहा कि जैसे पहले आईएलएफएस और दीवान जैसी गैर बैंक कंपनियां बिखरती अर्थव्यवस्था के बोझ का शिकार हुईं। फिर महाराष्ट्र जैसे अमीर राज्य में एक कोऑपरेटिव बैंक, पीएमसी बैंक फेल हो गई। और अब यस बैंक जैसा पहला कर्मिशियल बैंक फेल हो गया है। अब असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछा कि क्या हमारी बचत बैंक में सुरक्षित है?

क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित है?-पी चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा ‘ भाजपा 6 साल से सत्ता में है, वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है। पहले पीएमसी बैंक, अब यस बैंक। क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित है? क्या वो अपनी जिम्मेदारी से बच सकता है? क्या लाइन में कोई तीसरा बैंक है?’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static