कांवड़ यात्रा मार्ग में मांस, शराब की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 05:45 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई से शुरू होने जा रही श्रावण कांवड यात्रा के मार्ग में आने वाली दुकानों पर मांस मंदिरा की बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनन्द कुमार ने गुरुवार को बताया कि कांवड यात्रा के दौरान शराब व मांस की बिक्री को प्रतिबन्धित किया गया है। यात्रा के दौरान डी जे बजाने को लेकर उच्चतम न्यायालय की नियमानुसार के मुताबिक निर्धारित ध्वनि पर डी जे बजाया जा सकेगा हालांकि इसके लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी।

उन्होंने बताया कि इस साल श्रावण कांवड यात्रा में चार करोड से भी अधिक कांवडियों के आने का अनुमान है जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त किये गए हैं। इस विशाल भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) भी तैनात रहेगा। 

Tamanna Bhardwaj