कोरोना के कारण काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को टीका लगाने पर लगी रोक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 11:01 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसका असर अब काशी विश्वनाथ मंदिर में देखा जा रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे और श्रद्धालु को पुजारी टीका और त्रिपुंड भी नहीं लगा सकेंगे। साथ ही मंदिर परिसर के किसी भी हिस्से को छूने पर रोक लगा दी गई है।

इसके साथ ही अगर किसी श्रद्धालु ने मास्क नहीं पहना तो उसे मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, मंदिर परिसर के अधिकारी ने बताया की मंदिर को बार-बार सैनिटाइज किया जाएगा और साथ ही कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।जिससे कोरोना संक्रमण न फैले। काशी में जिला प्रशासन ने शाम 4 बजे के बाद गंगा घाटों पर जाने को लेकर पाबंदी लगा दी है।

Content Writer

Ramkesh