बांदाः तालाब से मिले मुगल कालीन चांदी के सिक्के, लेकर रफूचक्कर हुए लोग

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 06:45 PM (IST)

बांदाः बांदा के तिंदवारी कस्बे में एक तालाब से अचानक मुगल कालीन चांदी के सिक्के मिले हैं। कुछ बच्चे तालाब में भैसों को नहला रहे थे। तभी उन्हें वे सिक्के मिले, जिसके बाद उन्होंने ये बात घर पर बताई तो परिजन भी मौके पर पहुंचे। कई लोग वहां से सिक्के लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई, लेकिन तब तक सिक्के पाने वाले वहां से रफूचक्कर हो चुके थे।

मामला जनपद के तिंदवारी कस्बे के एक तालाब का है, जहां कुछ बच्चे अपनी भैसों को नहलाने गए। जिन्हें वहां मुगलकालीन कुछ सिक्के मिलें। जिन्होंने घर जाकर जब यह बात परिजनों से बताई तो वहां लोगों का तांता लगा गया। सिक्के देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचने लगे कई लोग तालाब में सिक्के खोजने लगे। कुछ को सिक्के मिले भी और वो सिक्के लेकर घर चलते बने।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सिक्के पाने वाले वहां से फरार हो चुके थे। सिक्कों में ऊपर उर्दू भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि ये मुगलकालीन सिक्के हैं।

Tamanna Bhardwaj