कान्हा की नगरी पर बांग्लादेशी खतरा, 6 दिन में 17 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 07:37 AM (IST)

 

मथुरा: कान्हा की नगरी पर बांग्लादेशी खतरा मंडरा रहा है। खतरा इतना गम्भीर है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने खुफिया विभाग की मदद से अभियान छेड़ा हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को शेरगढ़ से 9 बांग्लादेशी पकड़े हैं। पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिक कुछ दिन पहले ही मथुरा आए थे। ये सभी कस्बा शेरगढ़ में अवैध रूप से रह रहे थे।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियों के साथ 2 बच्चे भी हैं। पकड़े गए बांग्लादेशियों से पूछताछ हो रही है। वहीं इनके पास से बरामद हुए दस्तावेजों की भी जांच हो रही है। 14 जनवरी को शहर के टाऊनशिप चौराहे से 8 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 3 युवतियां भी हैं। ये सभी झोंपड़ी डालकर रह रहे थे। कूड़ा बीनने का काम करते थे।

पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 9.40 बजे कस्बा शेरगढ़ में गनी ठेकेदार के अहाते से इनको गिरफ्तार किया। हालांकि अभी तक पुलिस इनके संरक्षणदाता को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वे लोग भी पकड़ से दूर हैं जो इन्हें स्थानीय दस्तावेज दिलाने में मदद कर रहे थे।

ये हैं गिरफ्तार बांग्लादेशी
मो. अल्लाउद्दीन (40) पुत्र वक्सूमुडर निवासी गांव खुर्यटी थाना आशासनी जिला छतकीरा, मो. निसार मिस्त्री (60) पुत्र मो. शमशेर मिस्त्री निवासी ग्राम खुडिय़ा थाना पाईकसा जिला खुलना, इशराफिल शेख (30) पुत्र आवूतल शेख निवासी गोजलपा थाना पाईकसा जिला खुलना, मो. शहीद (30) पुत्र शमसुद्दीन मुल्ला निवासी ग्राम लक्की खुला थाना पाईकसा जिला खुलना, मो. बिलाल (29) पुत्र जमातअली मोला निवासी गांव लोकी थाना पाईकसा जिला खुलना, प्रवीन (40) पत्नी अल्लाउद्दीन निवासी गांव खुर्यटी थाना आशासनी जिला छतकीरा, सागर (6) पुत्र प्रवीन, अमीना (40) पत्नी इशराखिल निवासी लौकी थाना पाईकसा जिला खुलना, अमीना की एक लड़की नामसविया (5) तथा अनुआरा (45) पत्नी निसार निवासी ग्राम खुडिया थाना पाईकसा जिला खुलना तथा मुरजीना (30) पत्नी अनीश निवासी गांव लौकी थाना पाईकसा जिला खुलना बंगलादेश व अन्य हैं।

ये सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार बांग्लादेशियों से 6 मोबाइल व 4 आधार कार्ड व रुपए बरामद हुए हैं। जिसके संबंध में थाना शेरगढ़ पर धारा 14 विदेशी अधिनियम में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रदीप कुमार उ.नि. राजीव कुमार, का. नितीश कुमार, का. सुधीर कुमार, का. बृजेश कुमार, चालक मुख्य आरक्षी सुभाष चन्द्र, का. अजयपाल तौमर, का. गौरव कुमार, का. जयदीप, का. रंजना चौहान, का. नेहा पचौरी, स्थानीय अभिसूचना इकाई शामिल थे।

Anil Kapoor