बैंक कैशियर की हार्ट अटैक से मौत, सोते वक्त चली गई जान, पूरी कहानी जानकर हैरान हो जाएंगे
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:07 PM (IST)
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुई एक दर्दनाक घटना ने सभी को दहला दिया है। जिले के करंडा थाना क्षेत्र के चाड़ीपुर गांव में रहने वाले त्रिभुवन शर्मा (54) की रात में सोते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। त्रिभुवन पिछले तीन वर्षों से जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद वे बैंक परिसर में ही नियमित रूप से आराम करते थे।
हार्ट अटैक का पता कैसे चला
एडीओ सहकारिता विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि हर रोज की तरह शुक्रवार को भी ड्यूटी खत्म होने के बाद वह सामान्य रूप से सोने चले गए। शनिवार सुबह करीब 8 बजे तक वह नहीं उठे। ऐसे में बैंक रसोईया पवन गोड़ ने उन्हें जगाने के लिए गेट से आवाज लगाई। त्रिभुवन की ओर से कोई जवाब न मिलने पर पवन ने ग्रील से डंडे की मदद से उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भी नहीं उठे। जिससे बैंक जिस भवन से संचालित होता है उसके मकान मालिक को शक हुआ।
उन्होंने तुरंत शाखा प्रबंधक और परिजनों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक सूर्यजीत यादव मौके पर पहुंचे। सूर्यजीत ने अपनी दूसरी चाबी से ताला खोलकर बैंक में प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। बेड पर त्रिभुवन शर्मा निर्जीव पड़े थे। जांच के बाद निजी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया। परिजन मौके पर पहुंचे और बिना पुलिस कार्रवाई के शव को निजी वाहन से पैतृक गांव चाड़ीपुर ले गए।
वहीं मरदह थानाध्यक्ष तारावती ने कहा कि उन्हें घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक त्रिभुवन शर्मा किसी गंभीर बीमारी की दवा लेते थे। वह पहले से ही बीमार चल रहे थे।
यह भी पढें : Bollywood को एक और झटका! नहीं रही 90 से अधिक शानदार फिल्में देने वाली एक्ट्रेस, अंतिम संस्कार पर फैमिली ने बेशर्मी की हर हद पार की, देखें Video
UP Desk : बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारत की सबसे बुजुर्ग अभिनेत्री मानी जाने वाली दिग्गज कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही थीं। एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि कामिनी के प्रियजन कम प्रोफ़ाइल रखना पसंद करते हैं। उन्हें इस कठिन समय में गोपनीयता की आवश्यकता है.....पढ़ें पूरी खबर.....

