फ्रेंडशिप से मना करने पर बैंक मैनेजर पर युवती के पार्लर में तोड़फोड़ का आरोप, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 02:03 PM (IST)

मेरठः मेरठ में एक युवती ने बैंक कर्मचारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक वह ब्यूटी पार्लर चला कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही है। लगभग एक महीने पहले पंकज तोमर नाम के व्यक्ति ने उसे फोन पर फ्रेंडशिप करने की बात कही। युवती के मना करने पर भी उसने फ्रेंडशिप का दबाव बनाया। पीड़िता ने बैंक कर्मचारी की पत्नी से इसकी शिकायत करी। पंकज को ये बात अच्छी नहीं लगी और उसने पीड़िता के ब्यूटी पार्लर में अपने एक साथी के साथ जाकर 11 अगस्त को तोड़फोड़ मचा दी।

यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी की फुटेज लेकर थाने पहुंची और थानेदार को आपबीती सुनाई। पीड़िता का आरोप है कि पल्लवपुरम थाने के इंचार्ज ने शिकायत पर पर कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस के अधिकारियों से फोन पर बात की और एसएसपी से मिली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच के आदेश दे दिए हैं।

वहीं पीड़िता ने एसबीआई बैंक के चेयरपर्सन को भी आपबीती बताते हुए बैंक कर्मचारी पंकज की सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को दिखाया। चेयरमैन ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Tamanna Bhardwaj