महीने के आखिरी 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, नकदी की समस्या का करना पड़ सकता है सामना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 05:21 PM (IST)

बदायूंः अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे 27 अप्रैल तक पूरा कर लें, क्योंकि 28 से 30 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद होने के कारण एक बार फिर से लोगों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि, 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 29 अप्रैल को रविवार है। 30 अप्रैल को सरकार की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश घोषित है। 3 दिन छुट्टी होने की वजह से शुक्रवार के बाद एटीएम में कैश नहीं डाला जाएगा। ऐसे में लोगों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पिछले दिनों करीब 8 राज्य दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नकदी का संकट रहा। एटीएम में कैश नहीं होने की शिकायतें मिली थीं। छुट्टियों की वजह से 28 से 30 अप्रैल तक कैश लेन-देन और चेक क्लीयरेंस भी नहीं होंगे।

Deepika Rajput