बार कौंसिल देगी कोरोना पॉजिटिव वकील को 25 हजार रूपये की सहायता

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 09:42 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश बार कौंसिल ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में अदालतों के बंद होने के कारण आर्थिक संकट झेल रहे वकील के कोरोना पॉजिटिव होने पर उसके उपचार के लिए 25 हजार रुपये और मौत होने पर उनके आश्रितों को पांच लाख रूपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

बार कौंसिल अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय ने बताया कि रविवार को बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश किसी भी वकील के कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति में उपचार के लिए 25 हजार रूपये की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान देगा। इसके अलावा यदि कोरोना के कारण किसी अधिवक्ता की मौत हो जाती है तो उसके आश्रित को पांच लाख रूपये दी जायेगी।  

 

     

 

Author

Moulshree Tripathi