बाराबंकीः शादी की दावत में गुलाब जामुन खाने से 50 लोग हुए बीमार

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 11:16 AM (IST)

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र शादी की दावत खाने से लगभग पचास लोग बीमार हो गए। अस्पताल सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्तजानगर में मंगलवार रात ब्रजलाल की बेटी की शादी थी। शादी की दावत खाने के बाद सुबह लोगों उल्टी दस्त शुरू हो गए। सूचना पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने 40 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में भर्ती कराया गया।

इस बीच चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अनूप ने बताया कि बीमार लोगों के अधिकांश बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 40 लोगों का उपचार किया गया। वहीं सुहेल, अंशिका, सुनैना की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। करीब 11 लोगों का गांव में इलाज किया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में गुलाब जामुन खाने से लोग बीमार हुए। उसका नमूना जांच के लिए भेज दियी गया है।
 

Tamanna Bhardwaj