बाराबंकी: Encounter में गोली लगने के बाद शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार, सिपाही को भी लगी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 04:20 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मुस्कीगंज क्रासिंग के पास मुठभेड़ में शातिर पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया । मुठभेड़ में बदमाशों की फायरिंग से एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के अनुसार आज सुबह करीब साढे 5 बजे मुखबिर की सूचना पर सफदरगंज पुलिस व एसओजी टीम ने बांसा रोड पर मुस्कीगंज क्रासिंग के पास एक संदिग्ध कार को रोका। कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली सिपाही अरुण कुमार के हाथ में लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।

बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद बदमाशों की ओर से कोई हलचल न होने पर पुलिस आगे बढ़ी तो देखा एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण गिरा पड़ा है। पुलिस ने घायल सिपाही व बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। घायल बदमाश की शिनाख्त शातिर पशु तस्कर लतीफ के रूप में हुई । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मौके से एक तमंचा, कार और कार में रखा पशु काटने का औजार मिला है। लतीफ पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Content Writer

Anil Kapoor