BDO को जिलाधिकारी की बैठक में सेल्फी लेना पड़ा मंहगा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2015 - 02:09 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक खंड विकास अधिकारी को बैठक के दौरान वाट्सअप का इस्तेमाल करना और सेल्फी लेना भारी पड़ गया। जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। सूरतगंज ब्लॉक में तैनात खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उमाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। आरोप है कि जिलाधिकारी द्वारा सोमवार को बुलाई गई एक मीटिंग में बीडीओ मोबाइल पर वाट्सअप में डूबे दिखे। वह मांगी गई, जानकारी भी नहीं दे पाए। बैठक में जिस समय जिलाधिकारी जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे, बीडीओ मोबाइल पर सेल्फी ले रहे थे।

जिलाधिकारी को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने बीडीओ सूरतगंज को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनके स्थान पर सुशांत सिंह को सूरतगंज ब्लॉक का नया बीडीओ बनाया गया है। बीडीओ सूरतगंज को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध किए जाने की पुष्टि जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ए.के. सिंह ने की है।