मुसीबत में Nestle, मैगी फिर फेल ... जांच में मिली एेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2016 - 12:21 PM (IST)

बाराबंकी: मैगी जांच में 2 नमूने फेल होने के बाद मैगी को बनाने वाली नेस्ले कंपनी और विक्रेताओं के खिलाफ बाराबंकी की अपर जिलाधिकारी की अदालत में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है। 

जानकारी के अनुसार मैगी के नमूनों में राख की मात्रा मानक से अधिक पाई गई है। बता दें कि नमूने 2015 में फतेहपुर कस्बे से लिए गए थे। ए.डी.एम हरिकेश चौरसिया ने बताया कि सुनवाई के लिए नेस्ले कंपनी तथा दोनों विक्रेताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने पिछले साल मई में फतेहपुर कस्बे के जोशी टोला से उमेशचन्द्र तथा काजीपुर से रविन्द्र कुमार गुप्ता के यहां से मैगी का नमूना लिया था। जांच रिपोर्ट में यह सबस्टैंडर्ड पाया गया। तब एफ.एस.डी.ए. के अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने नेस्ले और दोनों विक्रेताओं को नोटिस भेजकर पक्ष रखने को कहा था, लेकिन किसी ने अपना पक्ष नहीं रखा।