Barabanki News: CM योगी का आज बाराबंकी दौरा, देंगे करोड़ों की सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 10:45 AM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों में फिर से जीत निश्चत करने के लिए सत्ताधारी बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जिसके चलते सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ तूफानी दौरे कर हैं। इसी कड़ी में करोडों की सौगात देने के लिए आज सीएम योगी बुधवार को बाराबंकी आ रहे हैं। यहां सीएम योगी सदर, रामनगर और कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में 148.85 करोड़ की 186 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम योगी अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री एक निजी कंपनी की बिस्किट एवं बेकरी उत्पाद इकाई के निर्माण को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस इकाई की लागत 340 करोड़ रुपए होगी और करीब 1000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12:55 पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। स्टेडियम से दोपहर एक बजे बाराबंकी के जीआईसी मैदानस्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर 2:05 बजे सीतापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static