Barabanki: सपा जिलाध्यक्ष के मदरसे पर चला योगी का बुलडोजर, हाफिज अयाज ने कार्रवाई को बताया सही

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 09:03 PM (IST)

बाराबंकी: जिले के थाना सफदरगंज क्षेत्र के कस्बा रसौली में कथित तौर पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई मदरसे की चहारदीवारी को स्थानीय प्रशासन ने गिरा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उप जिलाधिकारी विजय त्रिवेदी के अनुसार जिस मदरसे पर कार्रवाई हुई उसका नाम जामिया मदीनतुल उलूम है। उन्होंने कहा कि सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज इस मदरसे के प्रबंधक हैं। उप जिलाधिकारी के मुताबिक बुधवार को जेसीबी से कब्रिस्तान की जमीन पर बनी गैर कानूनी चहारदीवारी को ढहा दिया गया। उन्होंने कहा कि चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा यहां कब्जा करने की कोशिश की गई, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की कार्रवाई जायज: सपा जिलाध्यक्ष
मदरसे के प्रबंधक एवं सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़ ने प्रशासन की कार्रवाई को सही ठहराते हुए बताया कि राजस्व टीम की पैमाईश पर जमीन खाली कराने को नोटिस मिली थी, जिसको मैंने खाली करवाया था, लेकिन जमीन कुछ ज्यादा काबिज थी, जिस पर प्रशासन की कार्रवाई जायज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static