बरेली: केमिकल छिड़काव मामले में बड़ी कार्रवाई, DM के आदेश पर सुपरवाइजर सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:12 PM (IST)

बरेली: बीते दिनों बरेली में मजदूरों पर केमिकल का छिड़काव करने के मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के आदेश पर नगर आयुक्त ने नगर निगम के सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं 2 अन्य निगमकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। बता दें सेटेलाइट बस अड्डे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से यात्रियों पर केमिकल का स्प्रे किया गया। सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के स्प्रे से यात्रियों की आंखों में जलन और शरीर के अन्य हिस्सों पर खुजली की शिकायत हो गई। 


मामले का वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बरेली के डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घटना का विरोध करते हुए ट्वीट किया। प्रियंका गांधी ने केमिकल छिड़काव को अमानवीय बताते हुए यूपी सरकार से कार्रवाई की मांग की थी। 

यहां तक की इस मामले में बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

Ajay kumar