बरेलीः पकड़ाया नकली सैनिटाइजर का स्टॉक, फैक्ट्री बंद कराने को ड्रग विभाग ने लिखा पत्र

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 03:00 PM (IST)

बरेलीः कोरोना संक्रमण देश में तेजी से पांव पसारता जा रहा है। वहीं इस महामारी के बीच नकली सामान बेचकर काला धंधा करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की एक फैक्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग के बाद सैनिटाइजर बरेली पहुंचाया गया। इस सैनिटाइजर के सैंपल लेकर सहारनपुर की निर्माण इकाई बंद कराने की पैरवी की जा रही।

बता दें कि शिकायतों के बाद ड्रग विभाग की कार्रवाई में सर्किट हाउस के एक केमिस्ट स्टोर पर सैनिटाइजर बिकता हुआ मिला, जोकि नकली बताया गया। इस सैनिटाइजर के सैंपल भी लिये गए हैं। अब सहारनपुर की निर्माण इकाई बंद कराने की पैरवी की जा रही।

सहायक आयुक्त ड्रग संजय कुमार ने बताया कि ड्रग विभाग की टीम को पता चला कि सहारनपुर की एक फैक्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग के बाद सैनिटाइजर बरेली पहुंचाया गया हैं। टीम की शुरूआती छानबीन में पता चला कि सैनिटाइजर सर्किट हाउस के एक केमिस्ट शॉप पर बिक रहे और ये नकली है। ड्रग विभाग ने सैंपल लेने के साथ स्टॉक सील करते हुए जब्त कर लिया।

 

Author

Moulshree Tripathi