बरेलीः शराब पीने के लिए 100 रुपये नहीं देने पर दोस्त ने की चाकू मारकर हत्या, शव रेलवे ट्रेक पर फेंका
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 06:27 PM (IST)

बरेली : फरीदपुर क्षेत्र में शराब पीने के लिए 100 रुपये न देने पर दोस्त ने युवक पर चाकू और ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को हादसा का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक कर फरार हो गया। परिजनों ने भी हादसा मानकर शव को दफना दिया। बाद में परिजनों को हत्या करने का संदेह हुआ तो थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी। मोहल्ला फर्रखपुर निवासी मो. अनीस ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को उनका बेटा नसीर अहमद (40) घर से निकला था, जो देर रात तक घर वापस नहीं आया। सोमवार सुबह खोजबीन की तो उसका शव मोहल्ला फरखपुर नई बस्ती के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने दुर्घटना मानते हुए शव को दफना दिया। बाद में हत्या का शक होने पर परिजनों ने छानबीन की।
एसे हुआ खुलासा
इस दौरान मोहल्ले के ही नसीर के दोस्त रिजवान ने बताया कि असलम उसे और नसीर को साथ लेकर गया था। जहां दोनों ने जमकर शराब पी। उसके बाद असलम और नसीर के बीच रुपये को लेकर विवाद हो गया। असलम ने इस दौरान कहा कि उसे 100 रुपये दे दो, जिससे वह और शराब पिएगा। विवाद इतना बढ़ गया कि असलम ने नसीर को चाकू व ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान असलम ने रिजवान को किसी से बताने पर उसे भी जान से मार डालने की धमकी दी। इसलिए वह वारदात के विषय में किसी से कोई जिक्र नहीं किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया। जिसमें असलम अपने साथ नसीर को ले जाता दिखाई दिया।
जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद होगा पोस्टमार्टम
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। लेकिन, परिजनों की तहरीर पर जिलाधिकारी से अनुमति लेकर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद ही मामले में जाएगा। उसके बाद ही मामले में कुछ कहना ठीक रहेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी