स्वास्थ्य अधिकारी को हड़काते हुए आपा खो बैठे बरेली मेयर, हाथ पकड़कर ऑफिस से निकाला बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 04:24 PM (IST)

बरेलीः उत्तर प्रदेश में इन दिनों नेताओं पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला बरेली नगर निगम का है। यहां बीजेपी के मेयर उमेश गौतम की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में मेयर उमेश गौतम नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं। अधिकारी को धमकाते हुए वह आपा खो बैठे। उन्होंने अपने पद की गरिमा भूलते हुए संजीव से खींचतान तक कर डाली। इस दौरान उनके साथ आए दर्जनों लोगों ने भी जमकर हंगामा किया। बता दें कि, नगर आयुक्त मेयर के गुस्से के आगे अपने अधिकारी की बेइज्जती देखते रहे। मेयर ने अधिकारी का हाथ पकड़कर उसे ऑफिस से बाहर निकाल दिया।

दरअसल, नगर निगम ने किसी शख्स की गाय को घूमते हुए पकड़ लिया था। नगर स्वास्थ्य अधिकारी उससे 5000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत मेयर से की गई, जिसके बाद उनका पारा चढ़ गया। मेयर का आरोप है कि सीएम योगी गायों के लिए जगह-जगह कान्हा उपवन बनवा रहे हैं, लेकिन बरेली में बने कान्हा उपवन में पिछले 4 महीने में 100 गायों की मौत हो गई जिनको बाकरगंज स्थित कूड़े के ढेर में दबा दिया गया। उनका विधि-विधान से अंतिम संस्कार तक नहीं किया गया।

वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी आदेश पर जबरन साइन कराने और अभद्रता करने का आरोप लगाकर थाना कोतवाली में मेयर सहित 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
 

Deepika Rajput