Bareilly News: संभल रवाना हुए मौलाना तौकीर को पुलिस ने रोका, हिरासत में लिया

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 03:56 PM (IST)

बरेली: शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद आईएमसी (इंडियन मुस्लिम काउंसिल) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान संभल जाने के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही सीबीगंज में रोक लिया और थाने ले गई। मौलाना तौकीर रजा पुलिस के साथ थाने जाने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने साफ कहा कि वे संभल ही जाएंगे। मौलाना संभल जाने पर अड़े हुए हैं।

संभल हिंसा पर तौकीर रजा का बयान
इससे पहले, बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में जो भी घटनाएं हो रही हैं, वे दिल्ली के इशारे पर हो रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ साजिश करने का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि लखनऊ और दिल्ली के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई में मुसलमानों को नुकसान हो रहा है। मौलाना ने संभल हिंसा पर कहा कि दिल्ली और लखनऊ की सरकारें मिलकर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने मांग की कि संभल के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को हटाया जाए और इस हिंसा की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। मौलाना ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी मामले बेईमानी और सांप्रदायिक आधार पर हो रहे हैं, उनका सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।

हिंसा में मारे गए युवकों को शहीद बताया
मौलाना तौकीर रजा ने संभल हिंसा में मारे गए युवकों को शहीद बताते हुए कहा कि वह इनके परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो बेगुनाह लोग जेल में बंद हैं, उन्हें कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। बृहस्पतिवार को मौलाना तौकीर रजा ने घोषणा की थी कि वह संभल जाएंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे। इस दौरान उनके घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। शुक्रवार को उन्होंने नमाज के बाद अपने समर्थकों से कहा कि वे सिटी स्टेशन के पास उनके कार्यालय पर इकट्ठा हों। इसके बाद वह करीब 1:30 बजे बाइक पर सवार होकर नमाज अदा करने गए और फिर कार से संभल के लिए रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static