Bareilly News: मतगणना खत्म होने तक लागू रहेगा यातायात डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 09:54 AM (IST)

Bareilly News: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के लिए मतदान समाप्त हो चुके है। कल यानी चार जून को मतगणना होगी और चुनाव नतीजे घोषित किए जाएगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश के बरेली में भी कल होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां की गई है और इसी के मद्देनजर यहां पर आज सोमवार शाम से यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा, जो मतगणना समाप्ती तक लागू रहेगा।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
बता दें कि कल बरेली में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई है। मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। मतगणना के मद्देनजर सोमवार शाम से यातायात डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक शिवराज ने रविवार को रूट डायवर्जन संबंधी निर्देश जारी किए हैं। यह व्यवस्था मतगणना समाप्त होने तक लागू रहेगी। शहर से रामपुर की ओर जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे की ओर जाने के बजाय महादेव सेतु, श्यामगंज पुल, विलयधाम, विलवा पुल होते हुए जाएंगे।

इस रास्ते पर रहेगा प्रतिबंध
रामपुर की ओर से आने वाले वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए विलवा पुल, विलयधाम, बैरियर-2 से शहर में प्रवेश करेंगे। झुमका चौराहा व मिनी बाइपास से समस्त प्रकार के वाहनों का डायवर्जन सोमवार शाम से मतगणना समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। झुमका चौराहे से, ट्यूलिया अंडरपास से व मथुरापुर चौराहे से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ मतगणना कार्य में लगे वाहन ही यहां आ-जा सकेंगे। अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों का प्रवेश मिनी बाईपास व मथुरापुर चौराहे से होगा। शहर में अन्य सभी मार्गों पर यातायात सामान्य दिनों की तरह चलता रहेगा। पुलिस की सलाह है कि मिनी बाईपास व झुमका चौराहे के बीच मतगणना के अतिरिक्त अन्य कार्यों से आने से बचें। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static