एलओसी पर दुश्मनों से लड़ते हुए बरेली का लाल हुआ शहीद, परिवार में छाया मातम

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 10:54 AM (IST)

बरेली: यूपी के बरेली जिले का रहने वाला जबांज सैनिक श्री नगर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए रविवार को शहीद हो गया। इस खबर से शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का कहना था कि सौरभ जल्द घर आने की बात कह रहा था इसी बीच यह घटना हो गई।

बरेली के सनसिटी विस्तार में रहने वाले सेना से रिटायर्ड कैप्टन राजकुमार राणा का परिवार रहता है और उनके बड़े बेटे सौरभ राणा 2014 में फतेहगढ़ में राजपूत रेजीमेंट सेंटर में भर्ती हुए थे और भर्ती होने के बाद इन दिनों उनकी तैनाती एलओसी पर गुरेज सेक्टर में चल रही थी बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर में क्रॉस फायरिंग के दौरान दुश्मनों की गोली लगने से जांबाज सौरभ राणा शहीद हो गए शहीद होने की जैसे ही जानकारी सौरभ राणा के परिवार को हुई उसके बाद घर में मातम छा गया।

शहीद जवान सौरभ राणा के पिता राजकुमार राणा ने बताया कि वह खुद आर्मी में थे और उनको देखकर उनके बेटे ने दी आर्मी जॉइन कि उसके अंदर हौसला और जज्बा था और हर वक्त दुश्मनों से मोर्चा लेने के  लिए तैयार रहता था पर कल रविवार को क्रॉस फायरिंग में उनके बेटे सौरव राणा ने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए उन्हें गर्व भी है कि बेटे ने देश के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं पर बेटे के शहीद होने के बाद पिता का रो रो के बुरा हाल है।

शहीद सौरभ राणा के दोस्त और रिश्ते के भाई गौरव सिसोदिया कहते हैं कि वह शुरू से ही आर्मी में जाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने 2014 में आर्मी जॉइन की और जब भी छुट्टी से लौट कर आते अपने जाबाजी के किस्से सुनाया करते थे अब उनके शहीद होने से उनकी शहादत पर हमें गर्व भी है और दुखी हो रहा है। वहीं शहीद सौरभ राणा के परिवार में उसकी दादी गायत्री देवी पिता राजकुमार राणा माता कुसुम पत्नी संध्या और 7 वर्षीय बेटा रुद्र और एक 4 वर्षीय हर्ष बेटा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static