बरेली: CAA और NRC को लेकर भ्रांति दूर करेंगी तीन तलाक पीड़ित महिलाएं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 10:55 AM (IST)

बरेलीदेश भर में नागरिकता कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप के विरोध में हिंसक प्रदर्शन ने अशांति ला कर रख दिया है जिससे देश में विभिन्न भ्रांति फैल गई है। ऐसे में बरेली की तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने मुहिम की शुरूआत की है। बेहद चिंतित महिलाओं ने बताया कि वह मुस्लिम बहुल इलाकों में कैंप लगाकर सभी को CAA  और NRC के बारे में जानकारी देंगी।

मुहिम से जुड़ी आयशा का मानना है कि सही मायने में मुस्लिम पक्ष के लोगों को इस नए कानून के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है और राजनीति के लिए चंद लोगों ने मुस्लिम लोगों को भड़का कर हिंसक प्रदर्शन में फंसा कर उन्हें कमजोर कर रहे हैं। महिलाओं की आवाज उठाने वाली फरहत नकवी ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए इस कानून के बारे में अभी तक लोगों को जानकारी नहीं है जिस कारण समाज मे कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है।
 

Ajay kumar